शह मात The Big Debate: धार शांत..तराना में तांडव, अमन के दुश्मन कौन? तराना में तनाव के पीछे आखिर कौन?
MP News: धार शांत..तराना में तांडव, अमन के दुश्मन कौन? तराना में तनाव के पीछे आखिर कौन?
Dhar Bhojshala News | Photo Credit: IBC24
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पूजा और नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई
- तराना में उपद्रव, बसों में तोड़फोड़
- 15 लोगों की गिरफ्तारी, धारा 163 लागू
भोपाल: MP News वसंत पंचमी के मौके पर धार के भोजशाला में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हिंदुओं ने निर्धारित समय पर मां वाग्देवी की पूजा की। वहीं मुस्लिम समुदाय ने भी तय समय पर नमाज अदा की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के बीच सब कुछ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
Ujjain News भोजशाला में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा लेकिन महज डेढ़ सौ किलोमीटर दूर उज्जैन के तराना में अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां गुरूवार की रात दो समुदायों के बीच विवाद और एक युवक की पिटाई को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। उपद्रवियों ने नयापुरा क्षेत्र में बसों में तोड़फोड़ की। कई वाहनों को निशाना बनाया। एक बस को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शुक्रवार को जुमे के दिन तनाव तब और बढ़ गया जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने तराना थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की। हालत बिगड़ते देख पुलिस ने धारा 163 लगा दी और बाजार बंद कराया क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
इस मामले पर सियासत भी गरमा गई। कांग्रेस ने सरकार को घेरा तो बीजेपी भी पलटवार में पीछे नहीं रही। अब बड़ा सवाल ये कि जब प्रदेश में सरकार से लेकर प्रशासन और कोर्ट तक शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहा था तो तराना में अशांति फैलाने की कोशिश किसने की। क्या धार की शांति प्रदेश के दुश्मनों को रास नहीं आई।
इन्हें भी पढ़े:-
- Mannu Kumar Murder Case Rohtas : मिलने बुलाकर प्रेमिका ने फाड़ा पेट, प्राइवेट पार्ट काटकर पेड़ में टांग दिया अंग, अब सात सालों के बाद मिली सजा, जानें पूरा मामला
- Shahdol Police Constable Suicide: मोबाइल जमीन पर पटका और खुद पर कर लिया फायर.. पुलिस कॉन्स्टेबल के सुसाइड से मची सनसनी, इस जिले का मामला
- Bonus Share: 10 रुपये से कम का ये स्टॉक, 5 बोनस शेयर फ्री और 12% की उछाल, एक्स-बोनस डे पर बड़ा धमाका!


Facebook


