राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी

राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी

राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
Modified Date: January 22, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: January 22, 2025 1:31 pm IST

जयपुर, 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य के एकमात्र पर्वतीय कस्बे माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 6.8 डिग्री, सिरोही और फतेहपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान पिलानी में 7.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.8 डिग्री, सीकर और गंगानगर में 8.2 डिग्री व नागौर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में