दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी हुई

दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी हुई

दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव होने से यात्रियों को परेशानी हुई
Modified Date: July 15, 2024 / 01:38 pm IST
Published Date: July 15, 2024 1:38 pm IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दिल्ली में सोमवार को सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर जलभराव की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। इसमें लोगों से मॉल रोड सिग्नल से खैबर दर्रा, मजनू का टीला और वजीराबाद फ्लाईओवर होते हुए बुराड़ी की ओर जाने को कहा गया है।

 ⁠

यात्रियों से निर्माणाधीन प्रभावित मार्ग से बचने को कहा गया है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आनंद पर्वत पर गली नंबर 10 के पास जलभराव के कारण न्यू रोहतक रोड के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है।’

यात्रियों ने ‘एक्स’ पर अपनी यातायात संबंधी परेशानियां साझा कीं।

‘एक्स’ पर कई लोगों ने बताया कि उन्हें पंजाबी बाग से धौला कुआं, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास भारी यातायात का सामना करना पड़ा जिससे उनके लिए अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में