जीएसटी में व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन में सुधार लाएंगे, व्यापार में आसानी सुनिश्चित होगी : मोदी

जीएसटी में व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन में सुधार लाएंगे, व्यापार में आसानी सुनिश्चित होगी : मोदी

जीएसटी में व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन में सुधार लाएंगे, व्यापार में आसानी सुनिश्चित होगी : मोदी
Modified Date: September 3, 2025 / 11:02 pm IST
Published Date: September 3, 2025 11:02 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा मंज़ूर किए गए व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और उद्यमों के लिए आसानी होगी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रियागत सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

उन्होंने कहा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संघ और राज्यों से मिलकर बनी जीएसटी परिषद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत जीएसटी दर कटौती और सुधारों के प्रस्तावों पर सामूहिक रूप से सहमति जताई है। इनसे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।’

 ⁠

मोदी ने उल्लेख किया कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में उन्होंने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी।

जीएसटी परिषद ने बुधवार को पांच और 18 प्रतिशत की दर संरचना को मंज़ूरी दी, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में