कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान की जांच की मांग की

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान की जांच की मांग की

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान की जांच की मांग की
Modified Date: January 28, 2025 / 10:29 pm IST
Published Date: January 28, 2025 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में हरियाणा सरकार द्वारा ‘जहरीला पानी भेजे जाने’ संबंधी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दावे को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि इसकी सत्यता की जांच की जाए।

पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग का रुख किया और एक प्रतिवेदन सौंपा।

कांग्रेस ने इस बात का उल्लेख किया कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘नरसंहार’ की आशंका वाली टिप्पणी की थी।

 ⁠

कांग्रेस के प्रतिवेदन में कहा गया है कि अगर केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए जाते हैं, तो चुनाव प्रचार के दौरान ‘अफवाह फैलाने’ के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि यह ‘आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन’ होगा।

इस बीच, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के सामने यह मुद्दा उठाया और इस मुद्दे पर केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रही है।

उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में दीक्षित ने कहा, ”मैं आपको केजरीवाल के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई के लिए लिख रहा हूं, जिन्होंने कल चौंकाने वाला और गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया था।’

भाषा हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में