Congress BJP Fight Viral Video: मीटिंग में कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को मारा मुक्का, सोशल मीडिया पर आया लाइव वीडियो, जानिए किस बात पर भिड़ गए दोनों
Congress BJP Fight Viral Video: मीटिंग में कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को मारा मुक्का, सोशल मीडिया पर आया लाइव वीडियो, जानिए किस बात पर भिड़ गए दोनों
Congress BJP Fight Viral Video: मीटिंग में कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को मारा मुक्का, सोशल मीडिया पर आया लाइव वीडियो / Image: ANI
- कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल ने भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल को मुक्का मार दिया
- 'वन भूमि पर अवैध कब्जे' को लेकर चर्चा हो रही थी
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बिदर: Congress BJP Fight Viral Video कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम के नाम पर आयोजित बैठक उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब कांग्रेस एमएलसी और भाजपा विधायक किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल ने भरे सदन में विधायक सिद्दू पाटिल को मुक्का मार दिया। दोनों की जंग का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा विधायक को मारा मुक्का
Congress BJP Fight Viral Video मिली जानकारी के अनुसार बिदर में यह मीटिंग वन भूमि पर कब्जे को लेकर थी। वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते और उंगली उठाते दिख रहे हैं। करीब 3 मिनट तक दोनों एक-दूसरे को गाली गलौज करते रहे। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस और वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा। मंत्री ईश्वर खंद्रे ने मामला शांत कराया।
#WATCH | Karnataka | An argument erupted between Humanabad MLA Sidhu Patil and MLC Bhimrao Patil during the Bidar district quarterly progress review meeting today. Bidar in-charge minister Ishwar Khandre adjourned the meeting.
(Note: Use of abusive language in video) pic.twitter.com/QxiK1tQLWW
— ANI (@ANI) January 5, 2026
जमीन पर कब्जा करने का आरोप
मीटिंग के दौरान बीजेपी विधायक सिद्धू पाटिल ने एमएलसी पर हुमनाबाद में जंगल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। एमएलसी ने जवाब में कहा- तुम कौन होते हो पूछने वाले? इसी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों नेता पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं। इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में दोनों में तीखी बहस हुई थी।

Facebook


