मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस, भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस, भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा

मंत्री के एनआईए टीम के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस, भाजपा ने केरल के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 17, 2020 11:04 am IST

तिरुवनंतपुरम, 17 सितंबर (भाषा) केरल में सोना तस्करी मामले में एनआईए की टीम के समक्ष उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील के पेश होने के बाद विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की ।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए ।

जवाब में कानून मंत्री ए के बालन ने कहा कि ‘‘जानकारी लेना’’ जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी को भी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।

 ⁠

अलप्पुझा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र हरीपाड में संवाददाता सम्मेलन में चेन्नीथला ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) किसी अपराध के लिए किसी से पूछताछ करती है। कम से कम अब मुख्यमंत्री को जलील से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा मांगने से इसलिए इनकार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि जांच की जद में उनका कार्यालय भी आ जाएगा। सरकार को इन परिस्थितियों में इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव का सामना करना चाहिए।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि जलील गंभीर किस्म के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें त्यागपत्र देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।

घटनाक्रम पर मंत्री के कार्यालय या एनआईए की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है ।

भाषा आशीष शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में