गुजरात में मनरेगा के ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर मंत्री बच्चूभाई खाबड़ को बर्खास्त किया जाए: कांग्रेस

गुजरात में मनरेगा के ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर मंत्री बच्चूभाई खाबड़ को बर्खास्त किया जाए: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 06:18 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने गुजरात में मनरेगा से संबंधित 71 करोड़ रुपये के ‘भ्रष्टाचार’’ को लेकर बुधवार को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार के मंत्री बच्चू भाई खाबड़ को बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उनका बेटा इस मामले में मुख्य आरोपी है।

कृषि राज्य मंत्री बच्चू भाई खाबड़ के पुत्र बलवंत खाबड़ को दाहोद जिले की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत ने दे दी। पुलिस ने उसे मई महीने में गिरफ्तार किया था।

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बच्चू भाई खाबड़ का खुद का गांव दाहोद जिले के धानपुर ब्लॉक में है। इस छोटे से ब्लॉक के अंदर कुछ ही वक्त में 2,235 ‘वर्क ऑर्डर’ मंजूर किए गए। मनरेगा में मजदूरों को काम मिलता है, लेकिन एक नियम यह भी है कि अगर वहां कुछ सामग्री की जरूरत पड़े, तो आप छोटे स्तर पर सामग्री भी ला सकते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि हर सामग्री की आपूर्ति करने का ठेका मंत्री के बेटे को ही दे दिया गया तथा इसमें 71 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ।

गोहिल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’… ऐसे में ये क्या हो रहा है? सच तो ये है कि भाजपा वाले खुद करोड़ों खाते हैं और सच बोलने वाले को चैन की रोटी खाने नहीं देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि बच्चू भाई खाबड़ को मंत्रिमंडल से निष्कासित किया जाए।’’

गोहिल ने गुजरात के वडोदरा में पुल के एक हिस्से के ढहने को लेकर आरोप लगाया कि इस घटना तथा ऐसी दूसरी घटनाओं के लिए भाजपा का ‘‘भ्रष्टाचार’’ जिम्मेदार है क्योंकि प्रदेश में ठेकेदार को ठेका तभी मिलता है जब वह भाजपा कार्यालय में ‘‘कट-कमीशन’’ देता है।

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने के कारण एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य को बचा लिया गया।

भाषा हक

हक माधव

माधव