कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने का आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 19, 2022 10:28 pm IST

जम्मू, 19 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी का अगला अध्यक्ष बनने का आग्रह किया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने बैठक के दौरान गांधी के पक्ष में प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की प्रदेश निर्वाचन अधिकारी(पीआरओ) रंजीत रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य इकाई के 170 नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के साथ कई पूर्व मंत्री, विधायक, पार्षद और पंचायती राज संस्था के सदस्य बैठक में शामिल हुए।

प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले, रंजन ने कांग्रेस अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी सदस्यों को नामित करने या चुनने के लिए अधिकृत करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया। वानी ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सदन ने भी सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में