कांग्रेस नेता हरीश रावत का पार्टी संगठन पर असहयोग का आरोप

कांग्रेस नेता हरीश रावत का पार्टी संगठन पर असहयोग का आरोप

कांग्रेस नेता हरीश रावत का पार्टी संगठन पर असहयोग का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 22, 2021 4:51 pm IST

देहरादून, 22 दिसंबर (भाषा) अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को पार्टी संगठन पर असहयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मन सब कुछ छोड़ने को कर रहा है ।

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष रावत ने एक ट्वीट किया, ‘‘ है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है ।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं । मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत, अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है ।’’

 ⁠

हांलांकि, रावत ने कहा , ‘‘फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है कि ‘न दैन्यं न पलायनम्’। बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे ।’’

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में