Nameplate Vivad: खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के आदेश पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- ‘छुआछूत, अस्पृश्यता को दूसरे रूप में…’

Nameplate Vivad: खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के आदेश पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- 'छुआछूत, अस्पृश्यता को दूसरे रूप में...'

Nameplate Vivad: खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने के आदेश पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- ‘छुआछूत, अस्पृश्यता को दूसरे रूप में…’

Name Plate Controversy

Modified Date: July 19, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: July 19, 2024 5:12 pm IST

Nameplate Vivad: देहरादून, उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, कि “यह एक बहुत ही बेहूदा और निंदनीय निर्णय है। आजादी के तुरंत बाद जो छुआछूत, अस्पृश्यता समाप्त कर दी गई थी, उसे दूसरे रूप में वापस लाया जा रहा है। यूपी और उत्तराखंड सरकार को यह आदेश वापस लेना चाहिए।”

Read more: Microsoft Service Outage Memes: ‘हैप्‍पी वीकेंड थैंक यू…’ माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने के बाद आई Memes की बाढ़, जमकर मजे ले रहे यूजर 

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, कि ऐसा नहीं है कि होटल, ढाबे वालों को पता नहीं होगा कि कांवड़ यात्रा में लोग क्या खाते हैं क्या नहीं, हिंदू होटलों में भी प्याज, लहसून का इस्तेमाल हुआ करता है। लेकिन वो अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी भी दे देते हैं। ये एक महान यात्रा है। इस महान यात्रा के आयोजन का उत्तराखंड को सौभाग्य मिलता है, उस सौभाग्य में ये दाग कहां से लगा दे रहे हैं। मैने मुसलमान भाइयों को देखा है जो कांवड यात्रियों के लिए पानी लेकर इनका स्वागत करने के लिए खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं कांवड़िया लोग उनका जल ग्रहण भी करते हैं।

Read more: Microsoft Global Outage: भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने जारी की एडवाइजरी, बताया क्यों करना पड़ रहा विंडोज होस्ट्स को आउटेज का सामना 

कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या-क्या चीज के लिए मना करेंगे। फिर तो कल जो सब्जी आ रही है ये मूली किसके खेल की है, ये अनाज किसके खेत का है, ये दूध किसके यहां की है, इसे दूहा किसने है.. आप किस सीमा तक जा रहे हैं। सनातन की उदार परंपरा कांवड़ यात्रा का उल्लेख है। शिव सबके हैं, उनकी बारात में तो भिन्न प्रकार के लोग शामिल हुए थे। जो विभिन्नताओं के देव हैं उनको चलाने वाली यात्रा के अंदर आप इस तरह की संकीर्णता पैदा करेंगे। जिस छुआछूत को देश ने आजादी के बाद खत्म किया उसे आप फिर से दूसरे रूप में लाना चाह रहे हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों सरकारों को यह आदेश वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही जिन अधिकारियों ने ये आदेश दिए हैं उन्हें कड़ी फटकार लगनी चाहिए। इसका परिणाम इन्हे भूगतना पडेगा।

 ⁠

Read more: FIR Against IAS Pooja Khedkar : फिर बढ़ी IAS पूजा खेड़कर की मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR 

सनातन के समझ नहीं रहे हैं। सनातन की उदार परंपरा को, शैक्षुणता को, उदारता को समक्ष नहीं रहे हैं। विवेकानंद जी ने अपने व्याख्यान में शिकागों में उल्लेख किया था कि ये क्यों महान है, हमारा सनातन धर्म। एक हिंदू धर्म, सनातन धर्म के महानता की व्याख्या भारत के संसद में राहुल गांधी ने रखी। सरकार द्वारा लिए गए फैसले को तत्काल निरस्त करना चाहिए नहीं तो हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में