Home » Country » Congress MLA expelled from party, resigned from the post of Youth Congress President, several women including actress made serious allegations
Rahul Mamkootathil: कांग्रेस विधायक को पार्टी ने किया बाहर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अभिनेत्री समेत कई महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
Congress MLA Rahul Mamkootathil: तिरुवनंतपुरम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि केरल के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है
Publish Date - August 26, 2025 / 11:56 AM IST,
Updated On - August 26, 2025 / 11:58 AM IST
Burhanpur Road Accident| Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
ममकूटाथिल के खिलाफ लगाए गए आरोप सही
विरोध के बाद राहुल ममकूटाथिल ने दिया इस्तीफा
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित
कन्नूर (केरल): Rahul Mamkootathil, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ ने कन्नूर में बताया कि कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। हालांकि केपीसीसी प्रमुख ने हालांकि ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफे की राजनीतिक विरोधियों की मांग को खारिज कर दिया।
ममकूटाथिल के खिलाफ लगाए गए आरोप सही
तिरुवनंतपुरम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि केरल के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि पार्टी इस बात से संतुष्ट है कि उन पर लगाए गए महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ के आरोपों के संबंध में एकत्र की गई जानकारी सही है।
बता दें कि विधायक राहुल ममकूटाथिल यौन दुराचार के कई आरोपों का सामना कर रहे है। कांग्रेस नेता और पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार (25 अगस्त, 2025) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
विरोध के बाद राहुल ममकूटाथिल ने दिया इस्तीफा
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज की ओर से एक राजनीतिक दल के युवा नेता पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाये जाने और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की तरफ से प्रदर्शन करने के बाद ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद, कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए। आम चुनाव में पार्टी नेता और तत्कालीन विधायक शफी परम्बिल के वटकारा से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद ममकूटाथिल पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुने गए थे।
कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को क्यों निलंबित किया गया?
राहुल ममकूटाथिल पर कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने यौन दुर्व्यवहार और दुराचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी द्वारा की गई आंतरिक जांच और एकत्र की गई जानकारी सही पाए जाने के बाद उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया।
क्या राहुल ममकूटाथिल ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है?
नहीं। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल युवा कांग्रेस के केरल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। विरोधी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग जरूर की है, लेकिन अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
उनके खिलाफ आरोप किसने लगाए?
सबसे पहले मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी इसी तरह के आरोप लगाए।
राजनीतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया रही?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
राहुल ममकूटाथिल का राजनीतिक करियर क्या है?
राहुल ममकूटाथिल पिछले साल नवंबर (2024) में पलक्कड़ विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे। इससे पहले वे केरल युवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष थे।