MP Harish Meena News: कांग्रेस सांसद के इकलौते बेटे का निधन.. दो दिन पहले किया गया था आनन-फानन में हॉस्पिटलाइज..
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमंत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टोंक-सवाईमाधोपुर के सांसद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है।
MP Harish Meena News || Image- MUKESH MEENA Twitter
- हनुमंत मीणा का दिल का दौरे से निधन
- जयपुर अस्पताल में दो दिन से भर्ती थे
- आदर्श नगर में हुआ अंतिम संस्कार
MP Harish Meena News: जयपुर: राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर के कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक हनुमंत को दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चल रहा था और प्रारंभिक चिकित्सा जांच में उनकी रिपोर्ट सामान्य आई थी। अधिकारियों का कहना है कि लेकिन बृहस्पतिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। टोंक में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने गए हरीश मीणा खबर सुनते ही जयपुर वापस लौटे। हनुमंत का शाम को आदर्श नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
दिग्गज नेताओं ने व्यक्त की संवेदना
MP Harish Meena News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमंत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टोंक-सवाईमाधोपुर के सांसद हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा का आकस्मिक निधन बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने एवं परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की हिम्मत तथा धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’ टोंक से विधायक सचिन पायलट ने भी हनुमंत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने आज एवं कल के अपने आगामी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘हरीश मीणा के परिवार के इस दुःखद समय में मैं उनके साथ हूं।’’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया।
अत्यंत दुःखद समाचार…
टोंक–सवाई माधोपुर के सांसद आदरणीय श्री हरीश चन्द्र मीना जी के इकलौते पुत्र श्री हनुमंत सिंह भेयाजी जी के आकस्मिक निधन का समाचार हृदय को गहरा आघात देने वाला है।दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति आदरणीय सांसद जी एवं समस्त… pic.twitter.com/qBoT23BMy1
— Harish Meena (@HarishMeenaINC) October 9, 2025
READ MORE: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर
READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

Facebook



