Rahul Gandhi Poonch Tour News/ Image Credit: Cogress X Handle
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Poonch Tour News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दौरे पर है। राहुल गांधी पुंछ पहुंच चुके है और उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। राहुल गांधी की पुंछ यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी ने गोलाबारी से प्रभावित नागरिक इलाकों का दौरा किया और प्रभावित लोगों के घर में जाकर उनसे और उनके बच्चों से बातचीत भी की।
Rahul Gandhi Poonch Tour News: राहुल गांधी के पुंछ दौरे को लेकर कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी गई है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा है कि, विपक्ष के नेता राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण पुंछ में जान गंवाने वालों के परिवारों से मिलने जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल यानी 24 मई को पुंछ का दौरा करेंगे, जहां वे हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे।
LoP Shri @RahulGandhi arrived at Jammu airport to visit the families of those who lost their lives in Poonch because of Pakistani shelling. pic.twitter.com/GalGK3OZn1
— Congress (@INCIndia) May 24, 2025