India News Today 28 April Live Update: कर्नाटक के बीजेपी विधायक हमेशा ऐसी चीजें बोलते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष
India News Today 28 April Live Update: Congress President Mallikarjun Kharge's reply on the statement of BJP MLA from Karnataka
Congress President Mallikarjun Kharge's reply on the statement of BJP MLA from Karnataka
India News Today 28 April Live Update: मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिस व्यक्ति ने ये बात बोली है वे इस कद के नहीं हैं कि मैं उनकी बात का उत्तर दूं। ये दर्शाता है कि वे हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते हैं: कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिस व्यक्ति ने ये बात बोली है वे इस कद के नहीं हैं कि मैं उनकी बात का उत्तर दूं। ये दर्शाता है कि वे हमेशा ऐसी चीजें बोलते रहते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते रहते हैं: कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष… https://t.co/JA6uA32Cep pic.twitter.com/Ni6U4920pC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
India News Today 28 April Live Update: CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: सीबीआई की एक टीम शुक्रवार को कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक टीम उनके दावों पर उनसे स्पष्टीकरण लेने पहुंची है।
CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11.45 बजे दिल्ली के सोम विहार इलाके में स्थित पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर टीम पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी।
CBI reached the house of former Governor Satyapal Malik: उन्होंने कहा कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में CBI की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/6z7sLgy57X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर में सीएम के कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए वेन्यू पर आगजनी के बाद इलाके में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। इसके अलावा ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है। उनके दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम के वेन्यू पर भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी।
प्रशासन ने इस घटना के बाद जिले में इंटरनेट सर्विस बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी है। इससे पहले वेन्यू पर भीड़ के हमले के बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड में नजर आई और मौके पर पहुंचकर भीड़ को भगाया। हालांकि तब तक कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंच चुका था। वहीं इस घटना के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।
Manipur | Mob set fire to an open gym constructed at PT Sports Complex in New Lamka, Churachandpur District yesterday which was to be inaugurated by CM N Biren Singh. The mob also vandalised the public meeting venue at Sadhbhav Mandap.
Following the incident, Internet has been… pic.twitter.com/tMh4gZpI8c
— ANI (@ANI) April 28, 2023

Facebook








