राहुल गांधी ने मतदान के बाद कहा -मोदी ने सिर्फ नफरत बांटी है और हमने प्यार, उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा

राहुल गांधी ने मतदान के बाद कहा -मोदी ने सिर्फ नफरत बांटी है और हमने प्यार, उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा

राहुल गांधी ने मतदान के बाद कहा -मोदी ने सिर्फ नफरत बांटी है और हमने प्यार, उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: May 12, 2019 4:57 am IST

 नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जोरो पर है आज 7 राज्यों की 59 सीटों में मतदान हो रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में अपना वोट डाला।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के निर्माण भवन स्थिल पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे। और राहुल के घर तुगलक रोड से यह बूथ महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, ऐसे में वह पैदल ही घर से निकले और पोलिंग बूथ तक पहुंचे। जिसे देखकर जनता में भी मतदान को लेकर उत्साह बढ़ा।

इस दौरान राहुल ने मीडिया के समक्ष अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके बाद किसानों की परेशानी दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया है जबकि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहेहैं। हमें उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा।


लेखक के बारे में