हर गरीब परिवार को सालाना 70 हजार रुपए देने का ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात ​कांग्रेस बड़ा ऐलान

हर साल रोजगार के 10 लाख अवसर उपलब्ध कराने की भी घोषणा की, Congress promises electricity bill waiver, Gujarat congress

हर गरीब परिवार को सालाना 70 हजार रुपए देने का ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात ​कांग्रेस बड़ा ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: February 27, 2022 11:32 am IST

द्वारका। गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी जीत कर सत्ता में आती है तो घरेलू उपभोक्ताओं को कम दरों पर या मुफ्त में बिजली दी जाएगी। पार्टी ने इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये तक सीमित करने और हर साल रोजगार के 10 लाख अवसर उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें: श्रेयश अय्यर का नाबाद अर्धशतक, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, किया क्लीन स्वीप

विपक्षी दल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने और किसानों का कर्ज माफ करने का भी वादा किया। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर किसानों के बिजली के बिल आधे माफ कर दिए जाएंगे और ‘न्याय योजना’ के तहत जरूरतमंद परिवारों को हर साल 70 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। पार्टी ने 2004 की पेंशन योजना पुनः लागू करने तथा “शिक्षा के बाजारीकरण के जरिये होने वाले अभिभावकों के शोषण” से उन्हें मुक्त कराने का वादा किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  नहीं मिला नॉनवेज खाना, तो शख्स ने रेस्टॉरेंट में युवक को मारी गोली, की ताबड़तोड़ फायरिंग

कांग्रेस का ‘द्वारका’ संकल्प पत्र जारी करते हुए राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने कहा कि लोगों के पास भाजपा सरकार को हटाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं बचा है क्योंकि राज्य में नीतिगत पंगुता आ गई है।

यह भी पढ़ें: ‘पुरानी पेंशन योजना करें बहाल’ मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा


लेखक के बारे में