कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 26 और उम्मीदवार घोषित किए,सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट

कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 26 और उम्मीदवार घोषित किए,सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट

कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 26 और उम्मीदवार घोषित किए,सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट
Modified Date: December 24, 2024 / 11:16 pm IST
Published Date: December 24, 2024 11:16 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी का है जिन्हें जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है। ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई।

 ⁠

कांग्रेस ने गत 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।

कांग्रेस ने दूसरी सूची में अपने दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को भी उम्मीदवार बनाया है। उन्हें सीमापुरी से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान और लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा को टिकट दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है।

भाषा हक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में