कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 3, 2021 7:08 am IST

चेन्नई, तीन मई (भाषा) कांग्रेस ने तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव में जीत हासिल करते हुए इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

कांग्रेस उम्मीदवार विजय वसंत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन को 1,37,950 मतों के अंतर से पराजित किया।

पिछले साल कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुआ। वसंत कुमार का निधन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुआ था।

 ⁠

वसंत कुमार के पुत्र विजय वसंत को कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था। भाजपा की ओर से राधाकृष्णन को टिकट दिया गया जो 2014 में कन्याकुमारी से चुनाव जीते थे।

कांग्रेस उम्मीदवार विजय वसंत को 52.5 फीसदी वोट मिले तो भाजपा उम्मीदवार को 39.92 फीसदी वोट से ही संतोष करना पड़ा।

जीत के बाद विजय वसंत ने जनता का आभार प्रकट किया और लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर जश्न नहीं मनाने की अपील की।

भाषा हक हक शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में