सेना का अपमान करने को लेकर चव्हाण को निष्कासित करे कांग्रेस: ऑपरेशन सिंदूर संबंधी टिप्पणी पर भाजपा
सेना का अपमान करने को लेकर चव्हाण को निष्कासित करे कांग्रेस: ऑपरेशन सिंदूर संबंधी टिप्पणी पर भाजपा
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की टिप्पणी को बृहस्पतिवार को राष्ट्रविरोधी करार दिया और मांग की कि कांग्रेस नेतृत्व भारतीय सेना के ‘‘अपमान’’ के लिए पार्टी नेता की ओर से माफी मांगे।
भाजपा ने कांग्रेस से चव्हाण के निष्कासन की भी मांग की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि वह अपने इस बयान पर कायम है कि सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले दिन पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष में भारत को ‘‘पूरी तरह से हार’’ का सामना करना पड़ा था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चव्हाण ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सैन्य अभियान पर अपनी टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं के बावजूद माफी मांगने से इनकार कर दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चव्हाण पर जमकर निशाना साधा और उनकी टिप्पणियों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया।
उन्होंने चव्हाण की टिप्पणियों पर कांग्रेस की चुप्पी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि यह पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है।
इस्लाम ने कहा, ‘‘हम सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अपील करते हैं कि वे चव्हाण की टिप्पणियों के लिए देश से माफी मांगें और उन्हें पार्टी से निष्कासित करें।’’
भाषा अमित रंजन
रंजन

Facebook



