कांग्रेस फिर से वापसी करेगी: पार्टी के गोवा प्रभारी ने कहा

कांग्रेस फिर से वापसी करेगी: पार्टी के गोवा प्रभारी ने कहा

कांग्रेस फिर से वापसी करेगी: पार्टी के गोवा प्रभारी ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 22, 2020 11:45 am IST

पणजी, 22 दिसंबर (भाषा) गोवा जिला परिषद चुनाव में हारने के कुछ दिन बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने मंगलवार को कहा कि पार्टी फिर वापसी करेगी।

भाजपा ने राज्य में जिला परिषद चुनाव में 49 में से 32 सीटें जीती थीं और कांग्रेस के खाते में केवल चार सीटें आई थीं।

इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात से कम सीटों पर कब्जा जमाया था।

 ⁠

राव ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जिला परिषद चुनाव से विधानसभा चुनाव का संकेत मिला है। हमने स्थानीय निकायों के बहुत से चुनाव देखे हैं। वह पैमाना नहीं होना चाहिये। हमें बहुत सा काम करना है। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि लोग आकर हमें वोट देंगे, हमें उन्हें अपने काम के बारे में विश्वास दिलाना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इससे पहले ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि 10 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

राव ने कहा कि गोवा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडनकर के इस्तीफे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।

भाषा यश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में