Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय CM Mohan Yadav Cabinet Meeting

Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

Mohan Cabinet ke Faisle/Image Source: MP DPR

Modified Date: January 13, 2026 / 01:46 pm IST
Published Date: January 13, 2026 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
  • 897 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं को हरी झंडी
  • 1.25 लाख शिक्षकों की सैलरी बढ़ी

भोपाल: Mohan Cabinet ke Faisle:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस कैबिनेट बैठक में पहली बार ई-कैबिनेट एप्लीकेशन का उपयोग किया गया। मुख्यमंत्री और सभी मंत्री टैबलेट लेकर बैठक में शामिल हुए जिससे प्रस्तावों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत और स्वीकृत किया जा सका। बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है।

1.25 लाख शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, वेतन में होगी सीधी बढ़ोतरी (Govt Teacher Salary Hike News)

कैबिनेट ने प्रदेश के शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 1 लाख 25 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा और उनके वेतन में हर माह 4 से 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने संदीपनी विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में 200 नए विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना पर करीब 36,060 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस निर्णय से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार को बल मिलेगा। वहीं, कैबिनेट ने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए एएसआई स्व. राम चरण गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपये की श्रद्धानिधि प्रदान करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

897 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं को हरी झंडी (Mohan Cabinet Decisions)

Mohan Cabinet ke Faisle: कैबिनेट ने राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के विस्तारीकरण के लिए 396 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही रायसेन जिले की सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना के लिए 115 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति को भी हरी झंडी दी गई है। वहीं, रायसेन जिले की बारना सिंचाई परियोजना के लिए 386 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं से संबंधित क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा के विस्तार के साथ किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति वर्ष 2026-27 के निर्धारण के लिए मंत्रिपरिषद समिति के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह समिति आगामी आबकारी नीति को अंतिम रूप देने के लिए सुझाव और सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।