कांग्रेस ने कर्नाटक में ‘संविधान की सुपारी देने’ का प्रयास किया: नकवी
कांग्रेस ने कर्नाटक में ‘संविधान की सुपारी देने’ का प्रयास किया: नकवी
नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम समुदाय के लिए चार फीसदी आरक्षण के जरिये संविधान को खत्म करने की ‘‘सुपारी’’ देने का प्रयास किया है।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस इस ‘छल’ के माध्यम से अपनी नाकामियां छिपाना चाहती है।
पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने आरोप लगाया कि यह ‘‘संविधान की सुपारी’’ देने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कदम असंवैधानिक होने के साथ आपराधिक भी है।
नकवी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर कहा कि ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अराजकता की उद्दंडता का सुरक्षा कवच’’ नहीं हो सकती।
भाषा हक हक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



