‘वीआईपी’ का राग अलापने वाली कांग्रेस ने समय पर सबूत नहीं दिया: महेंद्र भट्ट

'वीआईपी' का राग अलापने वाली कांग्रेस ने समय पर सबूत नहीं दिया: महेंद्र भट्ट

‘वीआईपी’ का राग अलापने वाली कांग्रेस ने समय पर सबूत नहीं दिया: महेंद्र भट्ट
Modified Date: December 24, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: December 24, 2025 12:20 am IST

देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मे ‘वीआईपी’ का राग अलापने वाली कांग्रेस ने समय पर सबूत नहीं दिया और अब वह अनावश्यक षडयंत्र कर ‘उस बिटिया की आत्मा’ को अपमानित करने का प्रयास कर रही है।

भट्ट ने यह बयान तब दिया है जब कांग्रेस ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया तथा उसकी जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उस समय डीजीपी ने सार्वजनिक अपील की थी कि यदि किसी को वीआईपी के बारे में जानकारी है तो आए और बताये। तब किसी ने नहीं बताया और अब अंकिता पर अनावश्यक षड्यंत्र कर कांग्रेस उस बिटिया की आत्मा को अपमानित कर रही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के कारण ही अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा मिली ।

भट्ट ने आरोप लगाया कि जिस अपुष्ट वायरल ऑडियो को कांग्रेस राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास कर रही है, उसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस व्यक्ति के ऑडियो बताए जा रहे हैं, उसने आरोप लगाया है कि एआई की मदद से छेड़छाड़ कर ये ऑडियो तैयार किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित व्यक्ति ने पहले ही स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बात उन्होंने नहीं कही है और राजनीतिक साजिश के तहत, भाजपा की छवि खराब करने के मकसद से यह सब किया जा रहा है।’’

भट्ट ने कांग्रेस नेताओं को अपने ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को भी कहा ।

इस बीच, भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हरिद्वार में प्रेसवार्ता में कहा कि एआई के इस्तेमाल से बनाए गए उनकी आवाज वाले ऑडियो जानबूझकर उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किए गए हैं जिसके खिलाफ उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है ।

राठौर ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से एआई से निर्मित मेरा एक ऑडियो प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें हमारी बेटी अंकिता भंडारी को लेकर भाजपा के लोगों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और देश और प्रदेश के नेताओं का नाम लिया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि एक वीडियो में खुद को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर का मोबाइल फोन लेकर पुलिस उसकी तकनीकी और फोरेंसिक जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आ सके ।

उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला पिछले काफी समय से उनके परिवार पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है।

राठौर ने कहा कि ऐस आरोप न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सामाजिक माहौल को भी खराब कर रहे हैं और इसी को लेकर उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा दीप्ति सं राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में