AICC Meeting: राजधानी में एआईसीसी की बड़ी बैठक आज, करारी हार के कारणों पर कांग्रेस करेगी मंथन…

Big meeting of AICC: करारी हार के बाद कांग्रेस आज दिल्ली में समीक्षा के लिए एआईसीसी की बड़ी बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष पर भी चर्चा होगा।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 06:56 AM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 06:56 AM IST

Big meeting of AICC in Delhi today: दिल्ली। तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार के बाद कांग्रेस आज दिल्ली में समीक्षा के लिए एआईसीसी की बड़ी बैठक बुलाई है। एआईसीसी की इस बैठक में कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में हार के कारणों और नए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष पर भी चर्चा होगा।

Read more: इन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत, ग्रहों के शुभ संयोग से होगा जबरदस्त लाभ, नए अवसर होंगे प्राप्त… 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एआईसीसी की यह मीटिंग दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगीे, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी, राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। इसके अलावा सोनिया गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं।

Read more: Naxalites killed villager: नक्सलियों ने जन अदालत में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या 

Big meeting of AICC in Delhi today: मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस महज 69 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई, वहीं छत्तीसगढ में 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है। MP में 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिले थी, जो पूर्ण बहुमत से 2 सीटें दूर रह गई थी। वहीं छत्तीसगढ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिखाया। इसके अलावा राजस्‍थान में कांग्रेस को 69 सीटें ही मिली हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp