बंगाल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसआईआर के मुद्दे पर राजभवन के सामने किया प्रदर्शन

बंगाल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसआईआर के मुद्दे पर राजभवन के सामने किया प्रदर्शन

बंगाल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसआईआर के मुद्दे पर राजभवन के सामने किया प्रदर्शन
Modified Date: August 12, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: August 12, 2025 4:14 pm IST

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंगलवार को राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)पर इस प्रक्रिया के जरिए चुनावों में ‘धांधली’ करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला लेकिन उन्हें राज्यपाल के आधिकारिक निवास के बाहर रोक दिया गया, जिसके बाद हंगामा हुआ।

पुलिस सरकार सहित प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर किसी अन्य स्थान पर ले गई।

 ⁠

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सच्चाई उजागर की है कि भाजपा ने पिछले चुनावों में ‘‘जीत हासिल करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में’’ कैसे कथित तौर पर ‘‘धांधली’ की थी।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में