Contract Employees Latest News: नौकरी से निकाले जाएंगे संविदा कर्मचारी, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, चुनाव खत्म होते ही लगा झटका
नौकरी से निकाले जाएंगे संविदा कर्मचारी, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया! Contract Employees Regularization New Update: Govt Fire to Samvida Employees from Job
Govt Fire to Samvida Employees
बिजनौरः Govt Fire to Samvida Employees संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से कई वादे किए जाते हैं। विभिन्न विभागों में उन्हें नियमित करने के लिए कई फाइलें भी दौड़ती है, लेकिन आदेश जारी होते तक कई बरस निकल जाते हैं, लेकिन नियमितीकरण की सौगात नहीं मिल पाती है। कई बार बात तो उनको नौकरी से निकालने तक की आ जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आया है। यूपी पावर कॉरपोरेशन के बिजनौर के धामपुर सर्किल के 46 बिजलीघरों पर तैनात 65 एसएसओ को उनकी संविदा नियुक्ति की अवधि खत्म होने के बाद नौकरी से निकालने की तैयारी की जा रही है।
Govt Fire to Samvida Employees मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अंतर्गत धामपुर सर्किल के 46 बिजलीघरों के लिए संविदा के आधार पर चार सालों के लिए 65 एसएसओ की भर्ती की गई थी। इनकी अवधि अब खत्म हो गई है। इस कारण इन संविदा कर्मचारियों को बिजलीघरों से हटा कर इनके स्थान सेवानिवृत्त सैनिकों को रखा जाएगा। प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इन सभी कर्मचारियों को कई अन्य जगहों पर लाइनमैन बनाकर काम लिया जाएगा, लेकिन अभी तक अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
कर्मचारियों ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ कई बार बैठक कर चुके हैं। इसमें संविदा कर्मियों ने इसे अपने साथ अन्याय बता आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह 10-12 साल से नौकरी कर रहे है। उनकी सेवा खत्म करने के बाद वह क्या करेंगे।

Facebook



