सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर विवाद, दबंगों ने महिला को सरेआम पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Controversy over taking water from the government hand pump, the bullies beat the woman in public

सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर विवाद, दबंगों ने महिला को सरेआम पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Villagers facing water problem due to stoppage of nal-jal yojana

Modified Date: April 20, 2023 / 05:47 pm IST
Published Date: April 20, 2023 4:28 pm IST

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर देहा माफी में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय दबंगों ने 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे इस घटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Read More : India News Today 20 April Live Update : ‘अंदर में सरेंडर और बाहर में हल्ला बोल, ये दोनों काम नहीं होगा’: नेता सुवेंदु अधिकारी

पुलिस के अनुसार घटना 15 अप्रैल की है, जब दबंगों ने पीट-पीटकर साधना(40) नामक महिला को घायल कर दिया, जिसको आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला के पति रिंकू की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत साधना और आरोपी दोनों एक ही जाति के हैं।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम, गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान हुए लोग, सीएम भूपेश ने की ये अहम अपील 

घटना की जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि 15 अप्रैल को उसकी पत्नी साधना सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी, तभी तीन व्यक्ति सुधीर कुमार, संदीप और उनके पिता प्रेमपाल आए और गाली गलौज करने लगे। रिंकू ने बताया कि जब उसने उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से रोका, तो उन्होंने गुस्से में उसे मारने के इरादे से लोहे की छड़ों से पीटा और उसके पैर भी तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि जब वह उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी सरकारी हैंडपंप से पानी नहीं ले सकता और उस पर भी हमला किया।

Read More : सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, इस खास योग में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, जमकर बरसेगा धन 

स्थानीय लोग उनके बचाव में आए और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को आगरा में उपचार के दौरान साधना की मौत हो गयी। रिंकू ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पत्नी के उपचार के लिए बाहर था, तब दबंगों ने दो दिन पहले उसके घर में आग लगा दी और सारा सामान जल गया था। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी पहले दर्ज की गई थी और प्राथमिकी में महिला की मौत से संबंधित धाराओं को भी जोड़ा जा रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।