Coromandel Express Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 237 लोगों की मौत, 06782262286 इन नंबर पर मिलेगी पीड़ितों की जानकारी

Coromandel Express Accident : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल

Coromandel Express Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 237 लोगों की मौत, 06782262286 इन नंबर पर मिलेगी पीड़ितों की जानकारी

Bahanaga train accident

Modified Date: June 3, 2023 / 08:28 am IST
Published Date: June 3, 2023 8:27 am IST

भुवनेश्वर : Coromandel Express Accident : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। कुल 15 बोगी बेपटरी हुई हैं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 237 लोगों की मौत और 900 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच मदद के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलग-अलग हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं जिसपर आप संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Coromandel Express Accident: ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद 18 ट्रेन रद्द, देखें ट्रेनों के नाम 

 ⁠

हेल्पलाईन नंबर पर करें संपर्क

Coromandel Express Accident :  हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217

खरगपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 & 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 & 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746

यह भी पढ़ें : Odisha train accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने को किया ऐलान 

लगातार नजर बनाए हुए हैं नवीन पटनायक

Coromandel Express Accident :  बता दें कि इस घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। वहीं बालासोर रेलवे स्टेशन से 22 सदस्यों वाली वाली एनडीआरएफ की पहली टीम पहले ही साइट पर पहुंच चुकी है। संट्रेलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) से 32 सदस्यों की एक और टीम रवाना हुई। 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Odisa Train accident: सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर जताया दुःख, मृतकों के प्रति जाहिर की संवेदना

बालासोर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Coromandel Express Accident :  यहां आडिआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस मौजूद है और बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है-06782262286। इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। बता दें कि इस हादसे की तस्वीर बेहद भयावह है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मौत तथा घायलों की संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.