Corona Active Cases in India: ‘दो गज दूरी, मास्क जरूरी’..! भारत में आज मिले इतने नए कोरोना मरीज, बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Corona Active Cases in India: 'दो गज दूरी, मास्क जरूरी'..! भारत में आज मिले इतने नए कोरोना मरीज, बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Corona Active Cases in India/Image Credit: IBC24
Corona Active Cases in India: नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं। अभी तक कोविड-19 के कुल चार वैरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 मिले थे, लेकिन अब एक और वैरिएंट ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इसका नाम XFG है। चिंता की बात यह है कि नए वैरिएंट से मजबूत से मजबूत इम्युनिटी वाले लोग भी चपेट में आ जा रहे हैं! वहीं, अब बढ़ते मामले को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें खासतौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
Corona Active Cases in India: पंजाब सरकार ने जारी की एडवाइजरी
पंजाब सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि, भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके। इसके अलावा लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई है। इसके अलावा अगर किसी को खांसी या बुखार जैसी शिकायत हो तो वह स्वयं आइसोलेशन में रहकर इलाज कराए और दूसरों से संपर्क से बचे। स्वास्थ्यकर्मियों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और मास्क व सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही लोगों को खांसते या छींकते समय मुंह ढकने, हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Corona Active Cases in India: भारत में कोरोना केस
भारत में अभी कोरोना के 7400 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय केरल से ही मिल रहे हैं। यहां 2109 लोग मिले हैं। इसके बाद गुजरात में 1437, दिल्ली में 672, महाराष्ट्र में 613 , राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 232, उत्तर प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 747, कर्नाटक में 527, मध्य प्रदेश में 120, हरियाणा में 97 और आंध्र प्रदेश में 102 केस एक्टिव हैं। हालांकि 10,976 लोगों की रिकवरी भी हुई है। देश भर में कोरोना के अब तक 78 लोगों की मौतें हो चुकी है।
MP-CG का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 👑, अब UP और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>>