Corona bomb exploded in Navodaya Vidyalaya, 60 students got infected

इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 60 छात्रों सहित कुल 69 लोग मिले संक्रमित, प्रशासन ने स्कूल को किया सील 

Corona bomb exploded in Navodaya Vidyalaya, 60 students got infected

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 5, 2021/6:36 pm IST

चिकमंगलुरूः Corona bomb exploded in Navodaya Vidyalaya कर्नाटक के चिकमंगलुरू में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस से के कम से कम 69 लोग संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमितों में 60 विद्यार्थी हैं। किसी भी संक्रमित में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

Read more : अलर्ट! मेकाहारा अस्पताल में कल से बंद होगी इमरजेंसी सेवाएं, रेजिडेंट डॉक्टरों ने की घोषणा 

Corona bomb exploded in Navodaya Vidyalaya जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा एस एन उमेश ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जवाहर नवोदय विद्यालय में 457 लोगों की जांच की, जिसमें से 59 विद्यार्थी एवं दस कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं । संक्रमित पाये गये किसी भी मरीज में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, फिर भी हमने उन्हें पृथक कर दिया है।’’

Read  more : माकपा के वरिष्ठ नेता का निधन, मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए जीवन भर किया संघर्ष 

अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट यहां प्राप्त हुयी और इसमें से 69 संक्रमित पाये गये । उमेश ने यह भी कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।