अलर्ट! मेकाहारा अस्पताल में कल से बंद होगी इमरजेंसी सेवाएं, रेजिडेंट डॉक्टरों ने की घोषणा |

अलर्ट! मेकाहारा अस्पताल में कल से बंद होगी इमरजेंसी सेवाएं, रेजिडेंट डॉक्टरों ने की घोषणा

प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा में कल से इमरजेंसी सर्विसेज बंद रहेंगी, मेकाहारा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसकी घोषणा की है। नेशनल एसोसिएशन के निर्णय का रायपुर में असर दिख रहा है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 5, 2021/8:21 pm IST

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा में कल से इमरजेंसी सर्विसेज बंद रहेंगी, मेकाहारा के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसकी घोषणा की है। नेशनल एसोसिएशन के निर्णय का रायपुर में असर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: उप्र: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर हमला, पांच लोग घायल

बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरजेंसी सेवा बंद करने से लोगों को आपातकाल में चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाएगी इससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: म्यांमा में प्रदर्शनकारियों के मार्च में घुसा सेना का ट्रक, तीन लोगों की मौत की आशंका

 
Flowers