कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, 5 महीने बाद मिले इतनी बड़ी संख्या में मरीज, यहां जानें लेटेस्ट आंकड़ें
कोरोना के मामलों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी : Corona Case Latest Update : 2151 New patient found in india after 5 Month
Corona Case Latest Update
नई दिल्ली : Corona Case Latest Update भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,09,676 हो गई है। पिछले पांच महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को 2,208 दैनिक मामले सामने आए थे।
Read More : प्रदेश के सभी गांवों में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान
Corona Case Latest Update केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन और कर्नाटक में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।
Read More : पुणे से भाजपा के सांसद गिरीश बापट जीवनरक्षक प्रणाली पर: अस्पताल
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
Read More : राष्ट्रगान ‘अपमान’ मामला : अदातल ने ममता बनर्जी को राहत देने से किया इनकार
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Facebook



