Corona Cases in India: सावधान… कोरोना के नए वैरिएंट पर बेअसर साबित हो रहा मौजूदा वैक्सीन! 1300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 15 लोगों की मौत

Corona Cases in India: सावधान... कोरोना के नए वैरिएंट पर बेअसर साबित हो रहा मौजूदा वैक्सीन! 1300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 15 लोगों की मौत

Corona Cases in India: सावधान… कोरोना के नए वैरिएंट पर बेअसर साबित हो रहा मौजूदा वैक्सीन! 1300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 15 लोगों की मौत

MP Corona Update /Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 30, 2025 / 07:24 am IST
Published Date: May 30, 2025 7:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1300 के पार
  • कोरोना से अब तक 15 पेशेंट्स की हो चुकी मौत
  • कोरोना के नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर - एक्सपर्ट

Corona Cases in India: नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज यानि 30 मई को खबर लिखे जाने तक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 1348 हो गई है। वहीं, कोरोना से अब तक 15 पेशेंट्स की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हुईं। एक्सपर्ट का कहना है कि, कोरोना के नए वैरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर साबित हो रहा है। ऐसे में अगर चौथी लहर आई तो 21-28 दिन तक रहेगी।

Read More: Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए नहीं पड़ेगी कही जानें की जरूरत, घर बैठे ऐसे उठाए इस योजना का लाभ 

भारत में मिले कोविड-19 के 4 नए वैरिएंट

वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का यह चौथा वैरियंट कोई नया नहीं है बल्कि तीसरे लहर के ओमिक्रोन का ही सब वेरिएंट है। भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैंजिसमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके।

 ⁠

Read More: Minister Jyotiraditya Scindia News: भारत बनेगा दुनियाभर के इंटरनेट की ‘राजधानी’.. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया, ‘यूजर्स की संख्या 94 करोड़ से ज्यादा’

दिखाई देंगे ये लक्षण

Corona Cases in India: शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन वेरिएंट्स से संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जैसे सर्दी, खांसी, हल्का बुखार और बदन दर्द आदि। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है। चीन सहित एशिया के दूसरे देशों में कोविड के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में