Publish Date - May 29, 2025 / 09:00 PM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 09:00 PM IST
Ayushman Vay Vandana Card | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' अब मोबाइल ऐप से खुद बना सकते हैं
इलाज के लिए अस्पतालों में सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में यह कार्ड मान्य होगा
नई दिल्ली: Ayushman Vay Vandana Card आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक नेशनल हेल्थ बीमा योजना है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 70 साल से अधिक बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराती है। अब इस योजना के तहत सरकार आयुष्मान वय वंदना कार्ड देने जा रही है। जिसका लाभ आप ऐप के माध्यम से उठा सकते हैं।
Ayushman Vay Vandana Card दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पर जानकारी दी है कि70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अब आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनवाए आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए जारी किया गया एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड कैसे बनाएं?
आप आयुष्मान ऐप के माध्यम से कार्ड बना सकते हैं। ऐप डाउनलोड कर लॉग इन करें और ‘वय वंदना कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें।
क्या यह कार्ड सभी अस्पतालों में मान्य है?
नहीं, यह कार्ड केवल आयुष्मान योजना से जुड़े सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में ही मान्य है।