Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता... राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी |

Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता… राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता... राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 08:27 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 8:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में कोरोना के 23 और गाजियाबाद में 4 नए मामले आए सामने
  • इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मरीज
  • सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी 

Corona Cases Latest Update: नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। रोजाना आ रहे आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए तो वहीं, गाज़ियाबाद में 4 लोग संक्रमित मिले। इन मामलों के बाद दिल्ली और गाज़ियाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अलर्ट पर आ गई हैं। इधर, गुजरात में 15 नए मामले सामने आए, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले सामने आए। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं।

Read More: Aaj ka Mausam: नौतपा से एक दिन पहले मेहरबान हुआ मौसम.. आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी 

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें अस्पतालों को ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य संस्थानों से कोविड के सभी ‘पॉजिटिव’ नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है। उसने कहा, ‘‘अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयार रहना चाहिए। वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन सांद्रक और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।’’ उसने कहा कि सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर भी की जानी चाहिए।

इंदौर में मिले कोरोना के दो नए मरीज

मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। एक मरीज की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। मामले की जानकारी मिलने पर दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। फिलहाल दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि, संक्रमण के लिए इस बार ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है।

Read More: Raipur Mekahara Hospital Fire: मेकाहारा अस्पताल में बड़ा हादसा टला… आधी रात फर्स्ट फ्लोर में लगी आग, मची अफरातफरी 

भारत में कुल कोरोना केस (Corona Cases in India)

Corona Cases Latest Update: केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, यहां अभी 95 एक्टिव केस है। तमिलनाडु 66 और महाराष्ट्र में 56 पॉजिटिव मिले हैं। गुजरात में अब तक 40 मरीज मिले चुके हैं। 33 एक्टिव हैं। दिल्ली में 23 केस मिले हैं। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में 4 नए मरीज सामने आए। तीन को आइसोलेशन में रखा है। हरियाणा में 5 मरीज मिले हैं। सिक्किम 1, राजस्थान 2, पश्चिम बंगाल 1, कर्नाटक 16 और पुडुचेरी में 10 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। सभी मरीजों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।