पब्लिक प्लेस में तंबाकू खाने और थूकने पर देना होगा 2000 रुपए जुर्माना, केजरीवाल सरकार ने जारी किया निर्देश

पब्लिक प्लेस में तंबाकू खाने और थूकने पर देना होगा 2000 रुपए जुर्माना, केजरीवाल सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 पृथकवास नियमों के उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने तथा थूकने पर अब 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

Read More: शासकीय आवास में अवैध रूप से इमारती लकड़ी रखने पर कार्रवाई, एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच जुर्माने की राशि में वृद्धि की गयी है। पहले यह जुर्माना 500 रुपये था। उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह अधिसूचना जारी किया।

Read More: सीएम नीतीश कुमार ने स्विमिंग पूल पर मनाया छठ, कोरोना संक्रमण के चलते नदी-तालाबों के तट पर थी पाबंदी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा महामारी से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को व्यापक उपायों की घोषणा की थी। उनमें मास्क नहीं पहनने पर 2,000 रुपये का जुर्माना, निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित करना और हर जिले में परीक्षण केंद्रों की संख्या दोगुनी करना शामिल था। दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आयी है।

Read More: भांजी ने राजा योगेश्वर राज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पहले मारपीट की फिर धक्के देकर निकाल दिया महल से