कोरोना वायरस: असम में संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस: असम में संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

गुवाहाटी, 29 जुलाई (भाषा) असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,37,756 हो गई। राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 797 मामले सामने आए थे।

मिशन ने बुलेटिन में बताया कि कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 6,668 पर बरकरार है। इसके अलावा, संक्रमित 1,347 लोगों की अन्य कारणों से मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में लखीमपुर में सर्वाधिक 56, धेमाजी में 52 और कामरूप मेट्रोपोलिटन में 47 लोग संक्रमित हुए।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 7,24,128 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। असम में इस समय 5,613 उपचाराधीन मामले हैं। राज्य में कम से कम 2,85,20,407 नमूनों की जांच अब तक की जा चुकी है। असम में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 7.07 प्रतिशत और लोगों के ठीक होने की दर 98.15 प्रतिशत है।

इसमें बताया गया है कि अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 4,83,41,446 खुराक दी जा चुकी है।

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश