Watch Live: कोविड 19: आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है केंद्र सरकार, कुछ ही देर में वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Watch Live: कोविड 19: आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है केंद्र सरकार, कुछ ही देर में वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

  •  
  • Publish Date - March 24, 2020 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में सरकारों ने अपने राज्य में लॉक डॉउन कर दिया है। सरकार ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। वहीं, हालात को देखते हुए सरकार एक पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर दो बजे मीडिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से देश को संबोधित करेंगी।

Read More: पीडीएस वस्तुएं, धान की मिलिंग, डीजल-पेट्रोल, एलपीजी सहित कई सेवाओं को राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा किया घोषित

गौरतलब है कि सरकार ने देश के 32 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 560 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। वहीं लक्षद्वीप में आंशिक लॉकडाउन किया गया है। यात्री जहाजों को द्वीप में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू है।

Read More: उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा