निगम ने प्रदूषण-रोधी उपाय के तहत 245 तंदूर भट्ठियों को तोड़ा
निगम ने प्रदूषण-रोधी उपाय के तहत 245 तंदूर भट्ठियों को तोड़ा
नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) प्रदूषण का स्तर कम करने के उपायों के तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ढाबों एवं खान-पान स्थलों में मौजूद 245 तंदूर भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की। एनडीएमसी के महापौर जयप्रकाश ने सोमवार को यह जानकारी दी।
महापौर ने कहा कि निगम शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा, ” अधिकारियों ने ढाबा और अन्य खान-पान स्थलों पर लगे 245 तंदूर भट्ठियों को नष्ट किया और 144 को सीएनजी आधारित भट्ठी में तब्दील किया गया।”
भाषा शफीक नीरज
नीरज

Facebook



