‘भ्रष्ट’ सत्ता बड़ी चुनौतियां पेश करती है, उनका निडरता से सामना करें : राहुल गांधी

‘भ्रष्ट’ सत्ता बड़ी चुनौतियां पेश करती है, उनका निडरता से सामना करें : राहुल गांधी

‘भ्रष्ट’ सत्ता बड़ी चुनौतियां पेश करती है, उनका निडरता से सामना करें : राहुल गांधी
Modified Date: January 21, 2026 / 10:13 pm IST
Published Date: January 21, 2026 10:13 pm IST

कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 21 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा और उत्तराखंड के जिला इकाई प्रमुखों से कहा कि ‘‘भ्रष्ट’’ सत्ता बड़ी चुनौतियां पेश करती है, लेकिन उन्हें निडर होकर उसका सामना करना होगा।

कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) प्रमुखों के लिए यहां आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘आपको जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको इसे निडरता और समर्पण के साथ निभाना होगा। आप कांग्रेस के योद्धा हैं और आपको योद्धाओं की तरह काम करना होगा।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘भ्रष्ट’’ सत्ता बड़ी चुनौतियां पेश करती है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को निडर होकर उनका सामना करना होगा तथा संगठन को और मजबूत करना होगा।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कोई भी आपकी आवाज को दबा नहीं सकता, क्योंकि कांग्रेस जैसा मजबूत संगठन आपके साथ खड़ा है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी समय-समय पर उनकी प्रगति का मूल्यांकन करेगी और आवश्यक मार्गदर्शन एवं समर्थन प्रदान करेगी।

हरियाणा के लिये कांग्रेस के प्रभारी महासचिव बी.के. हरिप्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी ने डीसीसी प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाएं और उनकी समस्याओं को भी उठाएं।

गांधी ने उन्हें यह भी निर्देश दिया कि वे जनता के पास जाकर उन्हें समझाएं कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने मनरेगा योजना के साथ क्या कुछ किया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मनरेगा को ‘वीबी- जी राम जी’ अधिनियम से प्रतिस्थापित कर दिया है, जिसके खिलाफ विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने डीसीसी प्रमुखों से कहा कि वे लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करने वालों से सावधान करें।

गांधी ने कहा, ‘‘हमें जमीनी स्तर पर विविधता में एकता को कायम रखना होगा… कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते, हम सभी एक समान हैं, हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।’’

कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) प्रमुखों के लिए प्रशिक्षण शिविर 13 से 22 जनवरी तक यहां आयोजित किया जा रहा है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने जिला इकाई प्रमुखों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का भी निर्देश दिया।

सूत्रों के अनुसार, गांधी ने जिला अध्यक्षों को कांग्रेस के इतिहास, विचारधारा और भविष्य की रणनीति के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने हरियाणा के कुछ शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ अलग से चर्चा भी की और राज्य में राजनीतिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बंद कमरे में आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेने से पहले हरियाणा और उत्तराखंड के डीसीसी अध्यक्षों के परिवारों से बातचीत की।

सूत्रों ने बताया कि गांधी ने आयोजन स्थल ‘पंजाबी धर्मशाला’ के अंदर एक हॉल में पार्टी के जिला इकाई प्रमुखों को संबोधित किया।

इससे पहले दिन में, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अंबाला में विमान से उतरने के बाद सड़क मार्ग से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, राव नरेंद्र सिंह और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी महासचिव बी के हरिप्रसाद सहित वरिष्ठ नेताओं ने अंबाला हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत किया।

कांग्रेस ने एक दशक से अधिक के अंतराल के बाद पिछले साल हरियाणा में जिला इकाई अध्यक्षों की नियुक्ति की। पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत अगस्त में 32 जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों की नियुक्ति की गई थी।

पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड में 27 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******