निकाह के वक्त नहीं बोल पाया ‘कुबूल है’, मौलवी ने ली तलाशी तो निकला हिंदू
निकाह के वक्त नहीं बोल पाया 'कुबूल है', मौलवी ने ली तलाशी तो निकला हिंदू
लखनऊ। यूपी के महराजगंज जिले की कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। बीते दिन एक निकाह के दौरान अफरातफरी मच गई। दरअसल एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न कराया जा रहा था। निकाह के लिए निर्धारित इस्लामिक पद्धति के मुताबिक जब मौलवी ने दूल्हे से कुछ अरबी शब्दों को दोहराने को कहा तो दूल्हा इसे दोहरा ही नहीं पाया। निकाह में मौजूद कुछ लोगों को शंका हुई। निकाह रोककर दूल्हे से उसके खानदान के संबंध में जानकारी ली गई । इस बीच दूल्हे के पर्स को निकाला गया, पर्स में उसका पैन कार्ड मिला, जिस पर फोटो तो युवक की ही थी, लेकिन नाम दूसरे मजहब का था। इसकी जानकारी मिलते ही हंगाम शुरु हो गया। लोगों ने दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी। वहीं भागने की कोशिश कर रहे दूल्हे और बारातियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।
Read More News: ‘जनता को देशभक्त और देशद्रोही में पहचान करना होगा’, पूर्व CM दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो पर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान
जानकारी के मुताबिक कोल्हुई इलाके की एक मुस्लिम लड़की से सिद्धार्थनगर के एक युवक की सोशल मीडिया के जरिए मित्रता हुई थी। इसके बाद लड़के का लड़की के घर आना जाना शुरू हो गया । तकरीबन दो साल तक ये सिलसिला चलता रहा। लड़के ने लड़की घरवालों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे लड़की वालों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। हालांकि युवती को अपने प्रेमी युवक के बारे में सब पता था, लेकिन ये सच्चाई उसने अपने घर वालों को नहीं बताई। युवती ने ही लड़के को मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करने पर राजी किया। दोनों ने शादी करने का फैसला तो ले लिया, लेकिन युवक ने लॉकडाउन का हवाला देकर केवल पांच बारातियों को ही लाने की बात कही। 13 जून की तय तारीख पर पांच लोगों को लेकर युवक निकाह करने युवती के घर पहुंचा। निकाह के वक्त दूल्हा अरबी शब्द बोलने में अटकने लगा। इस पर मौलवी को शंका हो गई,इस तरह मामले का पर्दाफाश हो गया। वहीं युवती एपने प्रेमी युवक के साथ शादी पर अड़ी रही।
Read More News: पूर्व भाजपा विधायक की नातिन को लगी गोली, मची अफरातफरी, हालत नाजुक
बता दें कि लड़की के परिजन दूल्हे के घर ही नहीं गए थे। उन्होंने लड़का देखकर ही उसे पसंद कर लिया था। सूचना मिलते ही संबंधित थान का के एसआई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दूल्हे और बारात में आए कुछ युवकों को अपनी अभिरक्षा में लिा है। युवकों ने बताया कि वो दूल्हे के दोस्त हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक दूल्हे के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Read More News: कोरोना से मां की मौत को बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, मौत को लगाया गले, मिला दर्दभरा सुसाइड नोट

Facebook



