कांग्रेस नेता साम्प्रदायिक, ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरु: प्रधानमंत्री मोदी |

कांग्रेस नेता साम्प्रदायिक, ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरु: प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस नेता साम्प्रदायिक, ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरु: प्रधानमंत्री मोदी

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2024 / 07:06 PM IST
,
Published Date: May 20, 2024 7:06 pm IST

झारग्राम (पश्चिम बंगाल), 20 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की हार तय है और इसके बाद विपक्षी गठबंधन में टूट की शुरुआत हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक रैली में मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पांचवें चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन हार गया है। चार जून (जब परिणाम घोषित किए जाएंगे) के बाद, विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ‘इंडी’ गठबंधन के टूट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर एक सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी अभी भी मुस्लिम लीग जैसी विचार प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देना चाहती है। कांग्रेस के नेता 100 फीसदी सांप्रदायिक हैं। यह कांग्रेस का सच है, जिसे पार्टी और उसके इकोसिस्टम ने सालों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई पत्रकारों ने हाल ही में मेरे साक्षात्कारों के दौरान मुझसे मुस्लिम आरक्षण के बारे में पूछा, लेकिन देखिए, कांग्रेस के ‘शहजादे’ खुद अपने ही एक वीडियो में इस पर जोर दे रहे हैं।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कांग्रेस के शहजादे कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) का वीडियो देखा है, जो 11-12 साल पुराना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का वीडियो देखा। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी।’’

प्रधानमंत्री अक्सर अपने भाषणों में राहुल गांधी पर निशाना साधने के वास्ते उनके लिए ‘शहजादे’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन की आलोचना की और कहा कि उसमें शामिल घटक दल धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बाबासाहेब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने के खिलाफ थे। लेकिन अब, ‘इंडिया’ गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है। कर्नाटक में उन्होंने मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिया, क्या आप अपने आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं?’’

मोदी ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने आधी सदी से अधिक समय तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन ‘यह कोई और नहीं, बल्कि मोदी है जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, जिसने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला’।

प्रधानमंत्री को तमलुक में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका। उन्होंने झारग्राम से ही डिजिटल माध्यम से तमलुक की रैली को संबोधित किया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)