देश की ‘नारी शक्ति’ विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक है : सेठ

देश की ‘नारी शक्ति’ विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक है : सेठ

देश की ‘नारी शक्ति’ विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक है : सेठ
Modified Date: January 24, 2026 / 11:24 pm IST
Published Date: January 24, 2026 11:24 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पिछले वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान महिला कर्मियों की भूमिका की शनिवार को सराहना की और कहा कि देश की ‘नारी शक्ति’ ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने में मदद कर रही है।

वह यहां राष्ट्रीय बाल भवन में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के समापन के मौके पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक जोन (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) में अठारह टीमों ने ब्रास बैंड बॉयज, ब्रास बैंड गर्ल्स, पाइप बैंड बॉयज और पाइप बैंड गर्ल्स श्रेणियों में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा की।

प्रत्येक श्रेणी में विजेता टीमों को नकद पुरस्कार (प्रथम स्थान – 51,000 रुपये, द्वितीय स्थान – 31,000 रुपये और तृतीय स्थान – 21,000 रुपये), ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में, सेठ ने विजेताओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और देश के युवाओं को 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में राष्ट्र के मुख्य प्रेरक के रूप में वर्णित किया।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******