राजस्थान में दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की

राजस्थान में दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की

राजस्थान में दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या की
Modified Date: February 24, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: February 24, 2024 7:34 pm IST

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक दंपति ने अपने खेत में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मनोज (45) और उनकी पत्नी सुनीता देवी (42) शुक्रवार शाम अपने खेत में पाइप बदलने गए थे तथा वे दोनों देर रात तक वापस नहीं लौटे तो देर रात्रि करीब एक बजे जब उनके परिजन खेत गए तो वे दोनों वहां बेहोश मिले।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुरेश कुमार ने बताया, “दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में