राजस्थान के जयपुर में दंपति ने आत्महत्या की

राजस्थान के जयपुर में दंपति ने आत्महत्या की

राजस्थान के जयपुर में दंपति ने आत्महत्या की
Modified Date: June 28, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: June 28, 2025 3:21 pm IST

जयपुर, 28 जून (भाषा) राजस्थान के जयपुर में दंपति ने अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब व्यक्ति ने किसी का फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उसके दोस्त ने जानकारी लेने के लिए किसी को फ्लैट पर भेजा।

मुहाना थाना प्रभारी गुरभूपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को धर्मेंद्र चौधरी (45) और उनकी पत्नी सुमन (41) अपने फ्लैट में मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ था और सुमन का शव बिस्तर पर पड़ा था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि सुमन की गर्दन पर निशान भी थे, जिससे संकेत मिलता है कि उसने भी फंदा लगाया होगा।

पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच बृहस्पतिवार रात कथित तौर पर झगड़ा हुआ था।

अधिकारी ने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि रात के समय सुमन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐस लगता है कि पति ने पत्नी को फंदे से लटका देख उसे नीचे उतारा होगा और बाद में पति ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।”

घटना के समय दंपति की दो बेटियां गांव में थीं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में