उत्तर प्रदेश: डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश: डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश: डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत
Modified Date: July 6, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: July 6, 2025 10:49 am IST

बाराबंकी, छह जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लखनऊ गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के गड़रिया पुरवा भरवारा गांव के रहने वाला छोटू (35) अपनी रीता (30) और चार वर्षीय बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से देवा क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक, चिनहट मार्ग पर जरूआ मोड़ के निकट एक डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दंपति की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल बच्चे का उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में