कपल को पिस्टल दिखाकर की लूट, पर्स में मिले सिर्फ 20 रुपये, तो लौट कर 100 की नोट दे गए लुटेरे

Couple robbed by showing pistol: यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होती है। दोनों को धमकाने के बाद 20 रुपये से अधिक कुछ नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे कपल को 100 रुपये देकर चले जाते हैं।

कपल को पिस्टल दिखाकर की लूट, पर्स में मिले सिर्फ 20 रुपये, तो लौट कर 100 की नोट दे गए लुटेरे

Couple robbed by showing pistol

Modified Date: June 25, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: June 25, 2023 10:16 pm IST

Couple robbed by showing pistol : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। दो लुटेरे स्कूटी पर एक कपल को लूटने के लिए पिस्टल दिखाते हैं। पहले वह महिला से जूलरी उतारने को कहते हैं उसके बाद यह देखा कि वह नकली है तो उसके बाद महिला के साथ शख्स को चेक करते हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होती है। दोनों को धमकाने के बाद 20 रुपये से अधिक कुछ नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे कपल को 100 रुपये देकर चले जाते हैं।

read more:  बारिश ने मचाई तबाही, मेडिकल कॉलेज में भरा पानी, देखिए पूरा वीडियो.. 

मामला 21 जून की रात का है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को पकड़ लिया है। दोनों की पहचान भी हो गई। एक नाम हर्ष राजपूत तो वहीं दूसरे का नाम देव वर्मा है। इस वारदात वाले दिन दिल्ली पुलिस को इस इस एरिया में एक साथ तीन कॉल आई। जिसमें किसी जगह पिस्टल दिखाने तो कहीं मोबाइल लूट और गहने झपटने की कॉल पुलिस को मिली। यह सभी कॉल एक एरिया की थी। जिसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हुई। पूरे एरिया के 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

 ⁠

read more: तोतलेपन का इलाज कराने आये बच्‍चे का किया खतना, उपमुख्यमंत्री ने दी कड़ी कार्रवाई करने के आदेश…

रोहित मीणा ने बताया कि लुटेरे नशे में थे। लड़की के गहने नकली थे फिर उसे छोड़ उसके साथी को चेक करते हैं उसके पास सिर्फ 20 रुपये मिलते हैं। वहां से बदमाश 100 रुपये देकर चले जाते हैं। इसमें एक आरोपी हर्ष राजपूत मोबाइल शॉप पर काम करता है वहीं दूसरा देव वर्मा नीरज बवानिया गैंग से प्रभावित है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com