Samundar Kinare Romance karte ladka-ladki ka video Viral

मचलती लहरों को देख कपल ने खोया कंट्रोल, समुद्र किनारे सरेआम करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल

मचलती लहरों को देख कपल ने खोया कंट्रोल, समुद्र किनारे सरेआम करने लगे रोमांस, Samundar Kinare Romance karte ladka-ladki ke video Viral

Edited By: , March 25, 2023 / 10:42 PM IST

मुंबईः Samundar Kinare ladka-ladki ka Romance हर जगह पर आपको प्यार के जुड़े किस्से और कहानियां सुनने को मिल ही जायेगे। चाहे वो पार्क हो, सिनेमा हॉल हो या कोई कैफे। सार्वजनिक स्थल पर प्यार इजहार करने के अलग अलग तरीके होते है। इसी बीच अब एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कपल मुंबई की मरीन ड्राइव पर एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। दोनों रोमांस की दुनिया में खोए दिख रहे हैं। मरीन ड्राइव का ये वीडियो को आग लगा दिया है।

Read More : नक्सलवाद..सच बनाम सियासत..! क्या नक्सलवाद पर हो रही राजनीति?

Samundar Kinare ladka-ladki ka Romance बताया जा रहा है कि मुंबई की मरीन ड्राइव अरब सागर के किनारे है। रात में कपल इस जगह अपने खास समय को जीने जाते हैं। रात के समय में मरीन ड्राइव काफी सुंदर लगता है। लोग इस जगह को घूमने के लिए जाते हैं। मरीन ड्राइव को कपल प्वाइंट भी कहा जाता है। मुंबई की मरीन ड्राइव पर अक्सर कपल नजर आते हैं। इसी बीच मुंबई की मरीन ड्राइव का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : अभेद्य गढ़ का तिलिस्म.. 36 VS 66 की चुनौती! क्या टूट पाएगा अभेद्य गढ़ों का तिलिस्म? 

मुंबई की मरीन ड्राइव पर किस करते दिखे कपल

मरीन ड्राइव पर एक दूसरे को किस करने वाले कपल का वीडियो यूट्यूब पर है। इस वायरल वीडियो को @sultan_878 नाम के एक यूजर ने अपने यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया है। इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। मुंबई के इस वीडियो को यूजर काफी शेयर भी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Read More : एडिश्नल एसपी से लेकर आईजी तक.. एक साथ बदले गए 75 पुलिस अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश