अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा

अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा

अदालत ने गुरवायूर मंदिर में पिछले महीने शादी के इंतजाम के बारे में बताने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 14, 2021 11:14 pm IST

कोच्चि, 14 सितंबर (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को गुरुवायूर देवस्वओम प्रबंधन समिति से पूछा कि पिछले एक महीने में वहां कितनी शादियां हुईं और उनमें से प्रत्येक के लिए क्या व्यवस्था करने की अनुमति थी।

उद्योगपति रवि पिल्लई के बेटे की शादी के लिए सजावट की खबरों के आधार पर अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुये मामले की सुनवाई के दौरान मंदिर की समिति से कई सवाल पूछे।

न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति के बाबू की पीठ ने समिति से यह भी पूछा कि शादी के लिए निजी सुरक्षा कर्मियों को क्यों तैनात किया गया था और क्या भक्तों को शादी के दिनों में मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया था।

 ⁠

पीठ ने पांच अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख से पहले अदालत द्वारा उठाए गए सवालों पर गुरुवायूर देवस्वओम प्रबंधन समिति से एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में